मियामी चैंपियन बनीं सेरेना

PICS : आठवीं बार मियामी ओपन टेनिस की चैंपियन बनीं सेरेना

सेरेना और विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी नोवारो के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी जिसमें से सभी मुकाबले सेरेना ने ही जीतें हैं. नवारो ने पहले सेट के पांच गेम्स तक अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन छठवें गेम में सेरेना ने सर्विस तोड़ते हुए 4 -2 की लीड बना ली और मैच पर अपनी पकड़ भी मजबूत कर ली. नवारो के पास दूसरे सेट के पहले गेम में वापसी का शानदार मौका था लेकिन उन्होंने कुछ गलतियां कर दीं। इसके बाद सेरेना ने कोर्ट पर गजब की फूर्ती दिखाते हुए इसका भरपूर फायदा उठाया और सेट के साथ ही मुकाबला अपने नाम करने में कोई भी गलती नहीं की. उन्होंने 6-2, 6-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 
 
Don't Miss