- पहला पन्ना
- खेल
- सेरेना 7वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में

इस बीच ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की सातवीं सीड जोड़ी ने फ्रांस के एड्रियन मनारिनो और लुकास पाइले को सेमीफाइनल में 6-3, 6-1 से हराकर पुरुष युगल के फाइनल में जगह बना ली. ब्रितानी-ब्राजीली जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये जीत दर्ज की. फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा के डेनियल नेस्टर और चेक गणराज्य के रादेक स्टेपानेक तथा पाब्लो कुएवास और मार्सेल ग्रेनोलर्स के बीच मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा.
Don't Miss