भारत के पहले ब्लेड रनर मेजर सिंह

दूसरी जिंदगी पहली जिंदगी से लाख गुना बेहतर: ब्लेड रनर

'ब्लेड रनर' के रूप में मशहूर मेजर देवेंद्र पाल सिंह का कहना है कि उनकी दूसरी जिंदगी पहली जिंदगी से लाख गुना अच्छी है. विंग्स फार लाइफ वर्ल्ड रन के ब्रांड एम्बेसेडर बने मेजर सिंह ने बुधवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में रेस की घोषणा के बाद कहा मेरी दूसरी जिंदगी पहली जिंदगी से लाख गुना अच्छी है. मुझे खुशी है कि मैं देश के ऐसे लोगों को प्रोत्साहित कर रहा हूं जो किन्हीं कारणों से अपना कोई हाथ या पैर गंवा चुके हैं.'' भारत के पहले ब्लेड रनर मेजर सिंह 1999 में कारगिल की लड़ाई में एलओसी पर डोगरा रेजिमेंट की तरफ से लड़े थे और उस दौरान उन्होंने अपना एक पैर गंवा दिया था. लेकिन इस हादसे ने उन्हें जीवन में कुछ कर दिखाने के लिये प्रेरित किया और वह लंबी दूरी की दौड़ों में उतर पड़े.

 
 
Don't Miss