इंडो-ब्राजीली जोड़ी ने जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब

Pics : इंडो-ब्राजीली जोड़ी ने जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब

इससे पहले सानिया वर्ष 2013 में चीन की झेंग जी के साथ यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी. लेकिन लगातार दूसरी बार महिला युगल के फाइनल में पहुंचने से वह चूक गई. हैदराबाद की सानिया ने ग्रैंड स्लेम में महिला युगल का खिताब कभी नहीं जीता है. लेकिन प्रोफेशनल टेनिस से दो बार रिटायरमेंट लेने के बाद वापसी करने वाली हिंगिस और उनकी इतालवी जोड़ीदार ने मैच में अपने अनुभव का फायदा उठाते हुये तीसरी सीड जोड़ी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और 24 विनर्स लगाये और कुल 62 अंक हासिल किये जबकि भारतीय और जिम्बाब्वे की खिलाड़ी 20 विनर्स लगा सके तथा कुल 48 ही ले सकी.

 
 
Don't Miss