इंडो-ब्राजीली जोड़ी ने जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब

Pics : इंडो-ब्राजीली जोड़ी ने जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब

महिला युगल के सेमीफाइनल में टेनिस हाल आफ फेम स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के सामने सानिया-कारा की तीसरी सीड जोड़ी लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से पराजित होकर फाइनल में पहुंचने से चूक गई. पांच एकल-नौ युगल और एक मिश्रित युगल ग्रैंड स्लेम की विजेता 33 वर्षीय हिंगिस और उनकी जोड़ीदार पेनेटा का फाइनल में अब रूस की एकातेरिना माकारोवा और एलीना वेस्नीना से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में जापान की किमिको दाते क्रेूम और चेक गणराज्य की बारबोरा जहालावोवा को 7-5 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

 
 
Don't Miss