सानिया-हिंगिस ने जीता वुहान ओपन खिताब

PICS: सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने वुहान ओपन डब्ल्यूटीए खिताब जीता

दिलचस्प बात है कि वर्ष के शुरू में जोड़ी बनाने पर जहां सानिया-हिंगिस ने शुरूआती तीनों वेल्स, मियामी और चाल्र्सटन में खिताब जीते थे तो वर्ष के आखिरी में उन्होंने यूएस ओपन, ग्वांगझू और वुहान में भी लगातार खिताब जीत लिये हैं. इसके अलावा भारतीय-स्विस जोड़ी ने लगातार 13 मैच जीतने की उपलब्धि भी दर्ज कर ली है. खास बात यह है कि इन 13 मैचों में इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने एक भी सेट नहीं गंवाया है.

 
 
Don't Miss