IPL 10: संजू ने जड़े ताबड़तोड़ 63 गेंदों में 102 रन

IPL 10: संजू सैमसन ने जड़ा आईपीएल-10 का पहला शतक, कहा- मेरे जीवन का खास दिन था

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मंगलवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 102 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. इसी के साथ संजू आईपीएल के इस संस्करण में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. संजू सैमसन का कहना है कि यह उनके जीवन के खास दिनों में से एक रहा. इस मैच में दिल्ली ने पुणे को 97 रनों से हराकर आईपीएल में अपना खाता खोला. उसे अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पुणे की यह लगातार दूसरी हार है. संजू के नायाब शतक की बदौलत डेयरडेविल्स ने सुपरजाएंट के सामने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. सैमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में कदम रखने वाले संजू का आईपीएल में यह पहला शतक भी है. 2013 में शानदार प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने अगले दो संस्करणों में उन्हें अपने साथ ही रखा. 2016 में राजस्थान की टीम के निलंबन के बाद उन्हें दिल्ली ने अपनी टीम में जगह दी और तब से वह इस टीम का हिस्सा हैं.

 
 
Don't Miss