कांस्य पदक मेरी 12 सालों की मेहनत का नतीजा: साक्षी

कांस्य पदक मेरी 12 सालों की मेहनत का नतीजा: साक्षी

साक्षी ने कुश्ती को दिशा देने के लिए ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त का आभार जताया। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के साथ पदक विजेता की सूची में जगह बनाने को लेकर कहा, ‘‘वे 'सुशील और योगेश्वर' मेरे आदर्श हैं। मैं उनसे मिलने के लिए व्याकुल रहती थी, उनकी एक झलक पाकर बेहद उत्साहित हो जाती थी।’’ साक्षी ने कहा, ‘‘मैं उनके साथ प्रशिक्षण लेने के लिए व्याकुल रहती थी। मैं इस बात को लेकर अपनी खुशी बयां नहीं कर सकती कि आप इन महान खिलाड़ियों के साथ मेरा नाम लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे आदर्श निश्चित तौर पर सुशील कुमार हैं जिन्होंने ओलंपिक में हमें पदक दिलाकर एक राह दिखायी।’’

 
 
Don't Miss