कांस्य पदक मेरी 12 सालों की मेहनत का नतीजा: साक्षी

कांस्य पदक मेरी 12 सालों की मेहनत का नतीजा: साक्षी

साक्षी ने ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनने के साथ इतिहास रच दिया और वह ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की चौथी महिला खिलाड़ी हैं। इससे पहले भारोत्तोलक कर्णम मल्लेरी : सिडनी 2000 :, मुक्केबाज एम सी मेरीकाम : 2012 लंदन :, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल : लंदन 2012 : भारत के लिये ओलंपिक में पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी हैं। भावुक दिख रहीं साक्षी ने कहा, ‘‘मेरी 12 साल की तपस्या लग गयी। मेरी सीनियर गीता दीदी ने पहली बार लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत के लिए पहलवानी में पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनूंगी। मुझे उम्मीद है कि बाकी पहलवान भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

 
 
Don't Miss