साइना को एक और खिताब

Photos: साइना को इंडिया ओपन सुपर सीरीज खिताब

इंतानोन ने चार गेम अंक बनाये लेकिन साइना ने उसका स्ट्रोक लंबा जाने के बाद पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में साइड बदलने के बाद भी हालात नहीं बदले. साइना ने जल्दी ही 5-0 की बढ़त बना ली. इंतानोन ने कुछ अंक बनाये लेकिन ब्रेक तक साइना ने 11-6 की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद इंतानोन ने साइना को चुनौती दी लेकिन भारतीय स्टार ने 17-11 से बढ़त बनाई.

 
 
Don't Miss