Year Round Up: साइना ने बुलंदियों को छुआ

PICS: बैडमिंटन में भारत के लिये औसत वर्ष में साइना ने नयी बुलंदियों को छुआ

पुरूष वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत ने चाइना ओपन में दो बार के ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन को हराने के बाद खिताब अपने नाम किया. उसने सत्र के पहले हाफ में स्विस ओपन और इंडिया ओपन जीते और जून में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान तक पहुंचा. दूसरे हाफ में उसका फार्म खराब हुआ और रैंकिंग में गिरावट आई. वह खिताब जीतने के करीब इस महीने की शुरूआत में ही पहुंच सका जब इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई. बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरिज फाइनल्स में वह एक भी मैच नहीं जीत पाया.

 
 
Don't Miss