Year Round Up: साइना ने बुलंदियों को छुआ

PICS: बैडमिंटन में भारत के लिये औसत वर्ष में साइना ने नयी बुलंदियों को छुआ

खिलाड़ियों के खराब फार्म और फिटनेस समस्याओं से जूझते भारतीय बैडमिंटन के लिये बीता साल औसत ही रहा हालांकि साइना नेहवाल ने नयी बुलंदियों को छूकर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने का श्रेय हासिल किया. साइना और के श्रीकांत ने इस साल अच्छा प्रदर्शन करके दो दो खिताब जीते जबकि पी वी सिंधू, पारूपल्ली कश्यप और अजय जयराम चोटों से जूझते रहे. कुल मिलाकर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 2014 के बेहतरीन प्रदर्शन को इस साल दोहरा नहीं सके. साइना ने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड जीता और उसके बाद पहली बार इंडियन ओपन सुपर सीरिज खिताब अपने नाम किया जिससे वह विश्व रैंकिंग में नंबर एक तक पहुंची.

 
 
Don't Miss