तेंदुलकर ने ली IPL से विदाई

PHOTO:सचिन तेंदुलकर ने IPL को कहा Bye-Bye

जब एक अन्य महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तेंदुलकर से पूछा कि क्या वह अगले साल वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स का पहला मैच खेलकर संन्यास लेना पसंद नहीं करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विश्व कप के लिये 21 साल तक इंतजार किया लेकिन इसके (आईपीएल खिताब) लिये केवल छह साल तक इंतजार करना पड़ा. यह मेरे लिये बहुत खास है. मैं आईपीएल के अगले सत्र में नहीं खेलूंगा. ’’

 
 
Don't Miss