PICS: 'संन्यास की स्पीच थी दिल की आवाज'

PICS: विदाई स्पीच में किसी महत्वपूर्ण नाम को भूलना नहीं चाहता था: तेंदुलकर

तेंदुलकर ने अपना विदाई भाषण इतनी भावुकता के साथ दिया कि सुनने वालों की आंखों में आंसू आ गए लेकिन संन्यास ले चुके इस महान बल्लेबाज ने आज कहा इस संबोधन की तैयारी में उन्होंने सिर्फ इस बात पर ध्यान दिया था कि वह उन महत्वपूर्ण नामों को नहीं भूलें जिन्हें वह लेना चाहते हैं. पिछले साल मुंबई में तेंदुलकर ने अपने अंतिम टेस्ट के बाद 20 मिनट की स्पीच दी थी जिसकी सभी ने सराहना की. उनकी इस भावनात्मक स्पीच को सुनकर वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा हजारों दर्शकों के अलावा टीवी पर देख रहे दर्शकों की आंखों में भी आंसू आ गए. तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने मुंबई टेस्ट से पूर्व हुए कोलकाता टेस्ट जीतने के बाद विमान से मुंबई के सफर के दौरान स्पीच देने की योजना बनाई थी.

 
 
Don't Miss