- पहला पन्ना
- खेल
- Pics:तेंदुलकर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला?

पूर्व हरफनमौला बापू नाडकर्णी का मानना है कि तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ दौर बीत चुका है लेकिन उसे खुद अपने संन्यास पर फैसला लेना है. उन्होंने कहा, ‘‘वह पुराना तेंदुलकर नहीं लग रहा है. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि गलती कहां है. उसके रिफ्लैक्सेस धीमे हो गए हैं लेकिन मैं गलत भी हो सकता हूं. यह फैसला उसे ही लेना है. तेंदुलकर जैसे परिपक्व व्यक्ति को अपने फैसले खुद लेने की अनुमति होनी चाहिये.’’ पूर्व तेज गेंदबाज टीए शेखर ने कहा कि तेंदुलकर के संन्यास का फैसला उन पर ही छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘खेलना जारी रखने का फैसला तेंदुलकर पर ही छोड़ देना चाहिए. उसने इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनकी आने वाले वर्षों में किसी के लिये बराबरी करना या इनसे आगे बढ जाना असंभव है. देखना होगा कि भारतीय दर्शक तेंदुलकर के बिना भारतीय टीम को देखने के लिये तैयार हैं या नहीं, जो उसका समर्थन कर रहे हैं.’’ शेखर ने कहा, ‘‘पिछले 23 वर्षों में यही हालात रहे हैं, जिसमें लोग उसे खेलते हुए देखने के लिये आते हैं. अगर वह संन्यास लेता है तो वह एक बड़ा शून्य पैदा कर देगा. कोई भी यह नहीं कह सकता है कि सचिन का भारतीय और विश्व क्रिकेट से नाता टूट गया है.’’