Pics:तेंदुलकर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला?

तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला?

विश्व कप 1983 जीतने वाले कप्तान कपिल देव ने इस मामले पर कयास लगाने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि चयनकर्ता ही तेंदुलकर के भविष्य पर फैसला लेंगे. कपिल ने कहा, ‘‘वह अगले तीन साल या अधिक खेल सकता है. हम पूर्व खिलाड़ी इस पर क्या कहें. यह चयनकर्ताओं को तय करना है कि वह एक श्रृंखला या अधिक खेलेगा. सचिन को खुद यह तय करना है. हम तो 22 गज के भीतर उसके खेल का पूरा मजा लेते रहेंगे.’’

 
 
Don't Miss