तेंदुलकर को लौटना पड़ेगा भारत रत्न?

सचिन तेंदुलकर के खिलाफ PIL, लौटाना पड़ सकता है भारत रत्न?

भारत का सर्वोच्च सम्मान "भारत रत्न" पाने वाले महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें उनसे भारत रत्‍न वापस लेने की मांग की गई है. पाआईएल में सचिन तेंदुलकर के व्‍यवसायिक विज्ञापन करने का विरोध कर भारत रत्‍न वापस लेने की मांगी की गई है. पीठ ने केंद्र सरकार से इस याचिका के अनुसार तेंदुलकर के संबंध में विवरण मांगा है. मामले की अगली सुनवाई की तारीख 23 जून को होगी. बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर फरवरी 2014 में भारत के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान 'भारत रत्‍न' से नवाज़ा गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सचिन के साथ-साथ रसायन शास्त्री प्रोफ़ेसर सीएनआर राव को भी भारत रत्न प्रदान किया था.

 
 
Don't Miss