Happy Birthday: 43 के हुए सचिन तेंदुलकर

PICS: HAPPY BIRTHDAY: 43 के हुए सचिन तेंदुलकर, बच्चों संग खेला क्रिकेट

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. सचिन रविवार को 43 साल के हो गए. उनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. मराठी कवि रमेश तेंदुलकर के घर में जन्मे सचिन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। इसी जूनुन ने उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनाया। सचिन क्रिकेट जगत का एक ऐसा चमकता सितारा है, जिसे क्रिकेट की दुनिया का सर्वोच्च स्थान मिला है. अपने जन्मदिन के अवसर पर सचिन एमआइजी क्रिकेट क्लब में दिखे जहां वे बच्चों के साथ क्रिकेट करते नजर आए. इस मौके पर उन्होंने बच्चों को क्रिकेट के गुर भी सिखाए. उन्होंने फेसबुक पर इसका एक वीडियो भी अपलोड किया. सचिन को हरभजन, युवराज, शरद पवार र्और बॉक्सर विजेंदर सिंह जैसी हस्तियों ने बधाई दी. सचिन ने अपनी पोस्ट में लिखा - 'Celebrating my birthday with children from Make-A-Wish India'. बता दें कि मेक-ए-विश इंडिया एक एनजीओ है. यह संगठन बच्चों के लिए काम करता है.

 
 
Don't Miss