सचिन को सजा में मिला था क्रिकेट

PICS: सजा में मिलने वाले क्रिकेट को बनाया जुनून, सचिन तेंदुलकर को क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन!

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बारे में हर कोई जानने को बेताब रहता है. सचिन को क्रिकेट से इतना लगाव था कि वे उसका सारा समान अपने साथ लेकर ही सोते थे. क्रिकेट सचिन के लिए बस एक खेल ही नहीं बल्कि जुनून था जो दिन रात इनके जहन में जिंदा रहता था.फिर अपने दम खम से क्रिकेट में जान भरने वाले सचिन को ईएसपीएनक्रिकइंफो-20 क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन पुरस्कार के लिए नोमिनेट करना तो बनता है ना. इस नोमिनेशन में सचिन के साथ वीरेंद्र सहवाग का भी नाम है. अब आप जानना चाहेंगे कि आखिर ये अवार्ड है क्या और क्यों दिया जाता है. दरअसल पहले यह पुरस्कार छह वर्गों में दिया जाता था. आपको बताते चलें तेंदुलकर और सहवाग के अलावा वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, श्रीलंका के मुथया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं.

 
 
Don't Miss