सचिन जन्मदिन मुबारक हो

सचिन तुम जियो हज़ारों साल..सचिन तेंदुलकर हुए 40 साल के

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को उम्र के 40वें पड़ाव पर पहुंच गए हैं, उनकी असाधारण प्रतिभा और रनों की कभी खत्म ना होने वाली भूख को क्रिकेटरों ने सलाम किया है जिनका कहना है कि खेल के लिये इस महान बल्लेबाज के जुनून की कोई तुलना नहीं हो सकती. अपने 24 बरस के कैरियर में तेंदुलकर ने ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रन को छोड़कर लगभग सभी रिकार्ड अपने नाम कर लिये हैं. वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके तेंदुलकर ने 463 मैचों में 49 शतक समेत 18426 रन बनाये हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक और 15837 रन हैं. बंगाल क्रिकेट संघ ने 100 नेत्रहीन छात्रों की मौजूदगी में 10 पाउंड का केक कटवाकर सचिन का जन्मदिन 23 अप्रैल को ही मना लिया .नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन ब्लाइंड स्कूल एंड लाइट हाउस फोर ब्लाइंड के इन बच्चों ने शाम को केक काटा. कैब ने एक संदेश में कहा,‘‘हम खुशी से अभिभूत हैं . हम चाहते हैं कि सचिन सौ साल जिये.’’दुनिया भर में अपने करोड़ों प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए तेंदुलकर ने कहा कि उनकी शुभकामनाओं की बदौलत ही वह पिछले दो दशक से खेलते आ रहे हैं.उन्होंने कहा,‘‘मैं इस मौके पर भारत और दुनिया भर में अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं . उन्होंने मेरा साथ दिया और निस्वार्थ प्रेम की वर्षा मुझ पर पिछले 23 साल से कर रहे हैं.यह वाकई खास है.’

 
 
Don't Miss