इंग्लैंड में छोटे सचिन की धूम

इंग्लैंड में छोटे सचिन की धूम, पृथ्वी शॉ ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया

हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में नाबाद 546 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने वाले मुंबई के पृथ्वी शॉ आजकल इंग्लैंड अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. पृथ्वी ने विषम परिस्थितियों में खेलते हुए पहली बार हॉफ सेंचुरी बनाई. सुनील गावस्कर के प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप ने पृथ्वी शाह के करियर को निखारने का जिम्मा ले रखा है. क्लीथॉर्प के घरेलू दर्शकों के सामने धीमी विकेट पर 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेटों के पतझड़ के बीच पृथ्वी ने एक छोर संभाले रखा और मुश्किल परिस्थितियों में खेलते हुए पहली बार 50 के स्कोर को पार किया. इससे पहले पृथ्वी शॉ ने अपने पहले मैच में भी प्रतिष्ठित स्कैरबर्ग क्रिकेट क्लब के खिलाफ 42 रनों की नाबाद पारी खेली थी. हारोगेट क्रिकेट क्लब के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और पांच विकेट लिए.

 
 
Don't Miss