ओलंपिक का मजा ले रहे हैं सचिन

PICS: ओलंपिक का मजा ले रहे हैं सचिन कहा- खेल गांव में प्रवेश करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की याद ताजा हुई

उन्होंने कहा, ‘मेरा पसंदीदा ओलंपिक खेल टेनिस और टेबल टेनिस है, जिसे मैं काफी देखता हूं. मुझे एथलेटिक्स की स्पर्धायें भी पसंद हैं. लेकिन अगर आप मुझसे रियो में भारतीय खिलाड़ियों के पदक जीतने की संख्या पर भविष्यवाणी के लिये कहोगे तो मैं थोड़ा अंधविश्वासी हूं. मैं उम्मीद करता हूं हम जितने ज्यादा हो सकें पदक जीतें.’

 
 
Don't Miss