ओलंपिक का मजा ले रहे हैं सचिन

PICS: ओलंपिक का मजा ले रहे हैं सचिन कहा- खेल गांव में प्रवेश करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की याद ताजा हुई

भारतीय ओलंपिक दल के सद्धभावना दूत और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले ही रियो पहुंच कर ओलंपिक का मजा ले रहे हैं. यहां पहुंचने के बाद सचिन शनिवार सुबह भारतीय दल के सदस्यों के साथ मुलाकात की. सचिन ने ब्राजील की सबसे ऐतिहासिक प्रतिमा ‘क्राइस्ट द रिडीमर’ के सामने उसी अंदाज में अपने दोनों हाथ फैलाते हुए तस्वीर खिंचवाई और इसे पोस्ट किया. मास्टर ब्लास्टर ने ट्विटर यह तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘कोई अनुमान लगा सकता हैं कि मैं कहां हूं. रियो ओलंपिक ने इस माहौल को और अधिक सुंदर व खूबसूरत बना दिया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शनिवार को रियो में ओलंपिक खेल गांव में प्रवेश करते ही वही अहसास हुआ जैसा उन्हें 1998 में कुआलालम्पुर में राष्ट्रमंडल खेलों के खेल गांव में भाग लेने गयी भारतीय क्रिकेट के साथ हुआ था. तेंदुलकर ने कहा, ‘आज मेरे जहन में वही याद ताजा हो गयी जो तब खेल गांव में घुसते समय हुई थी. 1998 राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होने के साथ ही जो यादें थी वो ताजा हो गयीं. लेकिन इन खेलों की भव्यता की तुलना नहीं की जा सकती. लेकिन खेलों के दौरान की ऊर्जा और जज्बा 1998 की तरह ही है, चैम्पियन खिलाड़ियों के आस पास का माहौल भी अलग नहीं है.’तेंदुलकर उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 1998 राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत की थी, एकमात्र इसी राष्ट्रमंडल खेल के कार्यक्र म में क्रिकेट इसका हिस्सा था. तेंदुलकर भारतीय ओलंपिक दल के सद्भावना दूतों में से एक हैं, उन्होंने एथलीटों से बात की और उन्हें शुभकामनायें दीं.

 
 
Don't Miss