RR ने D डेविल्स को हराया

डेविल्स पर जीत से रॉयल्स फिर शीर्ष पर

शुरुआत में दिल्ली के गेंदबाजों ने रहाणे और वाटसन को काबू में रखा. ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच से चौथे ओवर के आखिर तक अच्छा उछाल मिल रहा था जिसमें 23 रन ही बने. पांचवें ओवर में जहीर खान ने 13 रन दे दिए. रहाणे ने उन्हें एक चौका लगाया जबकि वाटसन ने दो चौके जड़े. रहाणे ने नाथन कूल्टर नाइल को एक और चौका लगाया जिससे रायल्स ने छह ओवर के पावरप्ले में 43 रन बनाए.

 
 
Don't Miss