RR ने D डेविल्स को हराया

डेविल्स पर जीत से रॉयल्स फिर शीर्ष पर

कप्तान शेन वाटसन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर भेजे गए करुण नायर ने रहाणे का बखूबी साथ निभाते हुए 38 गेंद में 61 रन बनाए. इसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे. वह 19वें ओवर में आउट हुए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 गेंद में 113 रन बनाए. रहाणे और वाटसन ने पहले विकेट के लिए 41 गेंद में 52 रन जोड़े थे.

 
 
Don't Miss