• पहला पन्ना
  • खेल
  • रियो 2016: रंगारंग समारोह में रियो ने खिलाड़ियों को अलविदा कहा

रियो 2016: रंगारंग समारोह में रियो ने खिलाड़ियों को अलविदा कहा

PICS: रियो 2016: रियो ओलंपिक का रंगारंग समापन, 67वें स्थान पर रहा भारत

आतिशबाजी के बीच 13 हिस्सों के समापन समारोह की शुरूआत हुई जिसमें ‘विमानन जगत के पिता’ माने जाने वाले सांतोस ड्यूमोंट को श्रद्धांजलि दी गई. माराकाना में दर्शकों का स्वागत किया गया. प्रोजेक्शन के जरिये उड़ते हुए पक्षी की नजर से मेजबान शहर रियो डि जिनेरियो के प्रसिद्ध हिस्सों को दिखाया गया जिसमें क्रिस्टद रिडीमर, सुगरलोफ शामिल रहे और इसका अंत पांच ओलंपिक छल्लों के निर्माण के साथ हुआ. इसके बाद संगीत छा गया. रियो के सांबा के आइकन मार्टिन्हो डा सिल्वा ने अपनी तीन बेटियों के साथ ‘कारिनहोसो’ पर सोलो परफोम्रेंस दी जो ब्राजील के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है.

 
 
Don't Miss