• पहला पन्ना
  • खेल
  • रियो 2016: रंगारंग समारोह में रियो ने खिलाड़ियों को अलविदा कहा

रियो 2016: रंगारंग समारोह में रियो ने खिलाड़ियों को अलविदा कहा

PICS: रियो 2016: रियो ओलंपिक का रंगारंग समापन, 67वें स्थान पर रहा भारत

बाक ने इस दौरान स्वयंसेवकों, खिलाड़ियों और पहली बार आलंपिक में हिस्सा ले रही शरणार्थी ओलंपिक टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘आपने, दुनिया भर के खिलाड़ियों ने हमें दुनिया को एकजुट करने में खेलों की ताकत दिखाई. एक साथ मिलकर हम और आगे जा सकते हैं. एक साथ मिलकर हम ऊंचा लक्ष्य बना सकते हैं. अपनी विविधता में हम एकजुट हैं, हम मजबूत हैं.’ उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद, प्रिय शरणार्थी खिलाड़ियों. आपने अपनी प्रतिभा और मानवीय भावना से हमें प्रेरित किया. आप दुनिया भर के लाखों शरणार्थियों के लिए उम्मीद की किरण हो. आप इन ओलंपिक के बाद भी हमारे साथ रहेंगे.’

 
 
Don't Miss