Rio OLYMPIC 2016: जानिए कुछ खास बातें

PICS: RIO OLYMPIC 2016: रियो में सज गया खेलों का ‘मेला’ जानिए कुछ खास बातें

ओलंपिक खेलों के इतिहास के सबसे ज्यादा संकट से घिरा महासमर शुक्रवार से रियो डि जिनेरियो में शुरू हो जाएगा जिससे आयोजकों को सात साल की बाधाओं भरी तैयारियों का अंत होने की उम्मीद है. दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलंपिक का आयोजन हो रहा है और महान फुटबालर पेले द्वारा शुक्रवार को ओलंपिक उद्घाटन समारोह में रियो के माराकाना स्टेडियम में ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित की जाएगी. ओलंपिक प्रमुख उम्मीद करेंगे कि यह उद्घाटन समारोह नैसर्गिक खूबसूरती में 17 दिन तक चलने वाले उत्सव की अच्छी शुरुआत करेगा. हालांकि जमैका के ‘स्प्रिंट किंग’ उसेन बोल्ट सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे. आज तक ओलंपिक की सबसे पंसदीदा स्पर्धा पुरुष वर्ग में 100 मीटर फाइनल के 10 लाख से ज्यादा टिकट यानी कुल टिकटों के 20 प्रतिशत बिक नहीं सके हैं. आइए जानते हैं कुछ खास बातें...

 
 
Don't Miss