JAI HO! जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने रचा इतिहास

PICS: रियो ओलम्पिक: JAI HO! जिम्नास्टिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी दीपा, बस अब एक क़दम दूर

तीन बार की विश्व आलराउंड चैंपियन सिमोन बिलेस ने 16.050 अंक बनाये और वह तालिका में शीर्ष में रही. इस अमेरिकी जिम्नास्ट ने एक्सक्यूशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9.700 अंक बनाये. उत्तर कोरिया की जोंग उन होंग ने 15 . 683 अंक के साथ दूसरे जबकि स्विट्जरलैंड की जियुलिया स्टिंगरबर (15.266 अंक) तीसरे स्थान पर रही. दीपा ने अन्य वर्ग में से अनइवन बार्स में 11.666 अंक हासिल किये. उन्होंने डिफक्लटी में कम अंक बनाये लेकिन एक्सक्यूशन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. बाद में दीपा ने बैलेंस बीम में 12.866 अंक बनाये.

 
 
Don't Miss