PICS:टेस्ट क्रिकेट से पोंटिंग का संन्यास

PHOTOS:टेस्ट क्रिकेट से पोंटिंग ने लिया संन्यास

घोषणा करते हुए पोंटिंग ने कहा कि लंबे वक्त तक सोचने के बाद यह फैसला लिया. मैंने लंबे वक्त से उस तरीके से खेल नहीं खेला जैसा एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को खेलना चाहिए.पत्नी रिहाना, दोनों बेटियों और टीम मैनेजर जेम्स हैंडरसन भी पोंटिंग के साथ मौजूद थे. परिवार की ओर इशारा करते हुए पोंटिंग ने कहा कि यह उनकी नई टीम है. पोंटिंग ने आगे आकर जिस तरह से संन्यास का फैसला किया है, उससे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के ऊपर सवाल खड़े हो सकते हैं. टॉप ऑर्डर पर बैटिंग करने वाले सचिन भी पिछली कई पारियों से नाकाम साबित हो रहे हैं. इससे वह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.अब देखना होगा आलोचक पोंटिंग के संन्यास पर सचिन पर कैसे निशाना साधते हैं.

 
 
Don't Miss