- पहला पन्ना
- खेल
- जीत की पटरी पर लौटे डेयरडेविल्स

विजय ने एंडरसन पर दो चौके और फिर ओझा की गेंद पर स्क्वायर लेग पर स्लाग स्वीप से छक्का जड़कर स्कोर बोर्ड की गति दी. ऐसे में रोहित शर्मा का खुद गेंदबाजी के लिए आना सही फैसला रहा. विजय ने उनके सामने अधिक आत्मविास भरा शॉट खेलना चाहा लेकिन रोहित की ऑफ स्पिन को कम करके आंकने की सजा उन्हें बोल्ड होकर चुकानी पड़ी. विजय ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.
Don't Miss