- पहला पन्ना
- खेल
- वाटसन के कमाल से राजस्थान रायल्स प्लेआफ में

वाटसन ने शाकिब अल हसन का स्वागत चौके और छक्के से किया. पावरप्ले के बाद यही सबक रहाणे ने महमूद को सिखाया लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा रन लेने की बेताबी के कारण वह रन आउट हो गये. रहाणे ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये. इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (14), संजू सैमसन (आठ) और जेम्स फाकनर (छह) जल्दी पवेलियन लौट गये. इन तीनों को रसेल ने आउट किया. स्मिथ ने तो उनकी फुलटास पर फाइन लेग पर कैच थमाकर अपना विकेट इनाम में दिया लेकिन वह गेंद की ऊंचाई को लेकर नोबाल की उम्मीद भी लगाये बैठे रहे. रसेल ने इस तरह से तीन ओवर में तीन विकेट लेकर टीम को वापसी दिलायी. रायल्स ने इस बीच छह ओवर में केवल 45 रन बनाये. गंभीर का ऐसे समय में महमूद को गेंद सौंपने का फैसला सही नहीं रहा क्योंकि उनके ओवर में 18 रन बने जिसमें वाटसन का छक्का और चौका भी शामिल है. करूण नायर (16) ने उमेश के अगले ओवर में आउट होने से पहले दो चौके लगाये. वाटसन ने इसके बाद मोर्कल पर गगनदायी छक्का लगाया और उमेश यादव की गेंद चार रन के लिये भेजकर अपने टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. केकेआर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान गौतम गंभीर (1) और रोबिन उथप्पा पहले तीन ओवरों में ही डगआउट में पहुंच गये. गंभीर ने पारी के पहले ओवर में, मौरिस की शार्ट पिच गेंद पुल करने के प्रयास में कैच थमाया जबकि कुलकर्णी की गेंद पर उथप्पा ने भी हवा में गेंद लहराने का एक और नजारा पेश किया. मनीष पांडे (21) और पठान ने तीसरे विकेट के लिये 56 रन जोड़कर केकेआर को वापसी दिलायी. पठान ने जेम्स फाकनर की छह रन के लिये भेजने के बाद वाटसन पर दो चौके जड़े लेकिन जब यह जोड़ी खतरनाक रूप ले रही थी तब कुलकर्णी ने पांडे को धीमी गेंद के जाल में फंसा दिया. रसेल ने आते ही कुलकर्णी पर दौ चौके लगाकर अपने तेवर दिखाने शुरू किये. जब वह 11 रन पर थे तब फाकनर ने उन्हें जीवनदान दिया. इस गलती की तात्कालिक सजा वाटसन को मिली जिन पर रसेल ने पहले चौका और फिर छक्का जमाया. फिर बरिंदर की बारी थी. रसेल ने उनकी गेंद 106 मीटर दूर पहुंचायी. आखिर में मौरिस की गेंद रसेल के बल्ले का किनारा लेकर गयी और लांग आन कुलकर्णी ने उसे कैच करने में गलती नहीं की. उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाये. मौरिस ने इसी ओवर में नये बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी पवेलियन भेजा. पठान पर अब रन बनाने की जिम्मेदारी थी लेकिन वाटसन ने उन्हें आउट करके रायल्स के खेमे में खुशी भर दी. जब केकेआर की हार सुनिश्चित लग रही थी तब उमेश यादव ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नजारा पेश किया. उन्होंने 19वें ओवर में फाकनर पर तीन चौके और एक छक्का जड़कर कुल 20 रन बटोरे. केकेआर को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे लेकिन मौरिस ने शाकिब अल हसन (13) को पवेलियन भेजकर रायल्स की जीत दिला दी.