राजस्थान ने दिल्ली को सात विकेट से हराया

Pics : राजस्थान ने दिल्ली को सात विकेट से हराया

सैमसन के आउट होने से हालांकि रन गति पर असर नहीं पड़ा. नायर ने इसके बाद अपने हाथ खोले और उनाटकट की गेंद एक्स्ट्रा कवर पर छक्के के लिये भेजी. ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये आये स्थानीय खिलाड़ी रजत भाटिया ने यही सबक लेग स्पिनर राहुल शर्मा की गेंद को सिखाया. नायर ने पारी के इस 13वें ओवर में प्वाइंट क्षेत्र से गेंद चार रन के लिये निकालकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. जब रायल्स की जीत आसान लग रही थी तब मोहम्मद शमी ने भाटिया (17) का आफ स्टंप उखाड़ा लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ा. कप्तान शेन वाटसन ने आते ही नदीम की गेंद छह रन के लिये भेजकर जतला दिया कि वह जल्द मैच समाप्त करने के इरादे से क्रीज पर उतरे हैं. बीच में ओएनजीसी पवेलियन के रसोईघर में लगी आग से उठा धुंआ भी वाटसन का ध्यान भंग नहीं कर पाया. दूसरी तरफ अर्धशतक पूरा करने के बाद नायर अपने असली रंग में दिखे. उन्होंने उनादकट पर पहले छक्का और बाद में दो चौके लगाये. इनमें विजयी चौका भी शामिल है.

 
 
Don't Miss