भारत की फिरकी में फंसा द. अफ्रीका

रहाणे और जडेजा का कमाल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा

इससे पहले रहाणे इसी मैदान पर टेस्ट पदार्पण करते हुए वह दोनों पारियों में सात और एक रन ही बना पाए थे. भारतीय टीम आज सात विकेट पर 231 रन से आगे खेलने उतरी. रहाणे ने काइल एबोट पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका जड़कर 180 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने इसके बाद आफ स्पिनर डेन पीट पर दो छक्के मारे. वह हालांकि 101 रन के स्कोर पर भाग्यशाली भी रहे जब बायें हाथ के स्पिनर डीन एल्गर की गेंद पर विकेटीपर विलास ने उनका कैच टपका दिया. रहाणे हालांकि इसके बाद इमरान ताहिर की फुल लेंथ गेंद को सीधे कवर्स में खड़े डिविलियर्स के हाथों में खेल बैठे.

 
 
Don't Miss