हैदराबाद पहुंची सिंधु, देखें पहली तस्वीरें

PICS: भारत को

सिंधू की झलक पाने के लिए पहुंचे लोगों को जश्न मनाते हुए देखा गया. सिंधू अपने कोच पुलेला गोपीचंद के साथ आई. उन्हें लेने उनके पिता पीवी रमन्ना और माता पी विजया आई थी जबकि इस दौरान तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के कुछ अन्य मंत्री भी मौजूद थे. इसके बाद खुली जीप में सिंधू का कारवां हवाई अड्डे से गचीबाउली स्टेडियम तक गया और इस दौरान इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपना रजत पदक दिखाकर लोगों का अभिवादन किया. गचीबाउली स्टेडियम में तेलंगाना सरकार ने सिंधू के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया है. तेलंगाना सरकार ने सिंधू को पांच करोड़ रूपये नकद पुरस्कार के अलावा गचीबाउली में पुलेला गोपीचंद अकादमी के समीप 1000 वर्ग गर्ज रिहायशी जमीन और अगर वह इच्छुक हों तो उपयुक्त सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

 
 
Don't Miss