- पहला पन्ना
- खेल
- Pics : पुणे वारियर्स की चेन्नई पर धमाकेदार जीत

फिंच ने 13वें ओवर में जडेजा की गेंद खेलने से चूक गये और विकेटकीपर धोनी ने स्टंप उखाड़ने में जरा भी देरी नहीं की. इससे पहली गेंद पर फिंच ने डीप मिडविकेट पर अपनी पारी का दूसरा गगनचुंबी छक्का जड़ा था. उथप्पा (33 गेंद में दो चौके) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. उन्होंने क्रि स मौरिस (25 रन देकर दो विकेट) की गेंद को ऊंचा उठा दिया और लाग आन पर खड़े जडेजा को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये. आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे स्मिथ और टेलर ने संभलकर खेलना शुरू किया. टेलर नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की जगह टीम की अगुवाई कर रहे हैं क्योंकि तमिलनाडु सरकार ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को चेन्नई में खेलने की अनुमति नहीं दी है. लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टेलर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 17वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गये. इसके बावजूद टीम की रन गति पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी. मौरिस ने ही टेलर का विकेट हासिल किया और कैच भी जडेजा ने ही लपका, जिससे स्कोर 118 रन पर तीन विकेट हो गया. मार्श (02) केवल चार गेंद ही खेल पाये थे कि ब्रावो (35 रन देकर दो विकेट) ने उन्हें कैच आउट करा दिया. मनीष पांडे (09) भी अंतिम ओवर में ब्रावो की गेंद पर बोल्ड हुए.