- पहला पन्ना
- खेल
- फ्रांस को हरा पुर्तगाल बना यूरोप का नया बादशाह

कप्तान रोनाल्डो के बिना खेल रही पुर्तगाल की टीम को पेनाल्टी शूटआउट तक मैच ले जाने के लिए बस 15 मिनट और निकालने थे लेकिन इसके बाद अचानक स्थानापन्न खिलाड़ी एडर ने सबको हैरान करते हुए गोल कर दिया. एडर ने बॉक्स के बाहर तकरीबन 25 मीटर दूरी से शानदार ग्राउंड किक जड़ी और मेजबान गोलकीपर व कप्तान यूगो लॉरिस को छकाते हुए गोल कर दिया. अंतिम सीटी बजने तक यह बढ़त कायम रही और इसके साथ ही 95 वर्षों से फुटबाल खेल रही पुर्तगाल की टीम ने इतिहास रच दिया। पुर्तगाल के खिलाड़ी अपनी भवनाओं पर काबू नहीं कर सके और मैदान पर जश्न में सराबोर हो गए. वहीं दूसरी तरफ तीसरी बार यूरो कप जीतने का सपना चकनाचूर होने से फ्रांस के खिलाड़ी और प्रशंसक निराशा में डूब गए.
Don't Miss