Pics:विदा हो गए संगकारा

आंखों में आंसुओं के साथ विदा हुये श्रीलंकन क्रिकेटर संगकारा

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा‘‘ मैं अपनी टीम और ड्रैंसिंग रूम को बेहद याद करूंगा. कितनी बार हम क्रिकेट के बारे में बात करते थे तो कितनी ही बार बेवजह की बातें कर हंसा करते थे. टीम के साथ इतने लंबे समय तक बिताये समय को मैं सबसे अधिक याद करूंगा. ये टीम मेरे लिये एक परिवार जैसी है और अब श्रीलंकाई क्रिकेट का भविष्य इन्हें संभालना है.’’

 
 
Don't Miss