विराट कोहली Top Ranking Indian

Pisc:विराट कोहली और भुवनेश्वर शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय

जबकि गत चैम्पियन टीम इंडिया दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के रूप में उतरेगी. शीर्ष 25 बल्लेबाजों में भारत के शिखर धवन :सातवें:, महेंद्र सिंह धोनी :नौवें:, रोहित शर्मा :13वें: और सुरेश रैना :25वें: को जगह मिली है. गेंदबाजों में शीर्ष 25 में भुवनेर के अलावा रविंद्र जडेजा :14वें:, रविचंद्रन अिन :21वें: और मोहम्मद शमी :24वें: शामिल हैं. दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया विश्व कप में पांचवें खिताब की उम्मीद के साथ उतरेगा जबकि टूर्नामेंट के बाद टीम रैंकिंग में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है क्योंकि शीर्ष आठ टीमों के बीच सिर्फ 26 रेटिंग अंक का अंतर है. आस्ट्रेलिया ने गत चैम्पियन भारत पर छह अंक की बढ़त बना रखी है. भारत को अपने पहले मैच में यहां ओवल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करना है. रोचक तथ्य यह है कि आस्ट्रेलिया ने भारतीय उपमहाद्वीप में हुए 2011 वि कप की शुरूआत भी नंबर एक टीम के रूप में की थी लेकिन खिताब महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम ने मुंबई में जीता था. तब भी भारत ने टूर्नामेंट की शुरूआत आस्ट्रेलिया से 12 अंक पीछे दूसरे स्थान से की थी.

 
 
Don't Miss