गुलाबी गेंद क्रिकेट में रंग बिखेरने को तैयार

PICS: दिन-रात्रि के ऐतिहासिक टेस्ट में गुलाबी गेंद पर होंगी निगाहें

क्रिकेट इतिहास का पहला मुकाबला निर्धारित समय के लिये नहीं था और उसमें लाल गेंद के के साथ एक ओवर में चार गेंदें फेंकी जाती थीं. जबकि यह 2188वां टेस्ट होगा जिसमें छह गेंदों के एक ओवर गुलाबी गेंद प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगा. दूधिया रोशनी के बीच गुलाबी गेंद की प्रकृति और पिच पर इसका व्यवहार ही दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु साबित होगा. हालांकि आस्ट्रेलिया ने परखने के मकसद से शेफील्ड शील्ड मुकाबलों में इस गेंद का प्रयोग किया है.

 
 
Don't Miss