PICS:विराट और रोहित होंगे X Factor

PICS:विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे भारतीय टीम के ‘एक्स फैक्टर’:जहीर खान

जहीर ने विश्व कप 2011 में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक 21 विकेट लिये थे . उनका मानना है कि आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रि केट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन का विश्व कप में भारतीय टीम पर असर नहीं पड़ेगा और महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी सेमीफाइनल में जगह बनायेगी . उन्होंने इंटरव्यू में कहा ,‘‘ विश्व कप एक अलग टूर्नामेंट है और हर टीम इसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाही है . त्रिकोणीय श्रृंखला अब बीती बात हो चुकी है . मुझे यकीन है कि भारत सेमीफाइनल में होगा . आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी तेज गेंदबाजों की मददगार घरेलू पिचों पर प्रबल दावेदार होंगे और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अंतिम चार में जगह बना सकती है .’’ भारतीय गेंदबाजों के फार्म और फिटनेस की आलोचना को तूल नहीं देते हुए इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि मैच आल राउंड प्रदर्शन से जीते जाते हैं और उसी पर फोकस करना जरूरी है . उन्होंने कहा ,‘‘ चोट खेल का हिस्सा है . सही संयोजन तलाशना जरूरी है . वैसे भी क्रिकेट टीम का खेल है और सिर्फ गेंदबाजों नहीं बल्कि बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा . मुझे यकीन है कि भारतीय टीम आल राउंड प्रदर्शन पर फोकस करेगी .’’ जहीर ने नयी गेंद मोहम्मद शमी को सौंपने की सलाह देते हुए कहा कि पहला स्पैल काफी महत्वपूर्ण होगा जिससे मैच की दिशा तय होगी .

 
 
Don't Miss