'धोनी मांगेंगे भीख'

एक दिन टूटेगा धोनी का अंहकार, मांगेगे भीख:योगराज

2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में धोनी के ऊपरी क्रम में आने पर योगराज ने सवाल खड़े किए उन्होने 2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में धोनी के ऊपरी क्रम पे आने को भी एक पब्लिसिटी स्टंट बताया. उन्होने कहा,”2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में युवराज बैटिंग करने वाले थे पर धोनी ने उन्हे रोका और हीरो बन गए. उन्होने इस सेमी-फ़ाइनल में भी नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी क्यों नहीं करी? अगर वो इतने ही महान थे तो उन्हे इस सेमी-फ़ाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को जिताना चाहिए था.”

 
 
Don't Miss