युवी और गंभीर का दर्द-ए-बयां

युवराज सिंह और गंभीर को विश्व कप नहीं खेल पाने का है दर्द

टीम में नहीं चुने जाने के बाद युवराज सिंह के साथ सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी निराशा जताई है. युवराज ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि विश्व कप के लिए नहीं चुना निराशाजनक था. इस फैसले में आप कुछ नहीं कर सकते. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि उनका ध्यान अब घरेलू टूर्नामेंटों में अपने राज्य की टीम पंजाब की तरफ से अधिक से अधिक रन बनाना है. गौरतलब है कि चार साल पहले जब भारतीय उपमहाद्वीप में विश्व कप का आयोजन हुआ था तो युवराज ने भारतीय टीम को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. युवी ने कहा कि अभी मैं रणजी ट्रॉफी पर ध्यान दे रहा हूं और वापसी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं. युवराज सिंह को दोहरा झटका तब लगा था जब विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद आइपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी उनको अपनी टीम से बाहर कर दिया था. कार्यक्रम में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी मौजूद थे. विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने से निराश गंभीर ने कहा कि वह अब भी रनों के भूखे हैं और उच्चस्तर पर सफल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मैं रन बनाने और मैच जीतने के लिए क्रिकेट खेलता हूं. मैं आज भी भारत, मेरे राज्य दिल्ली की टीम और किसी भी टी20 फ्रेंचाइजी के लिए मैच जीतना चाहता हूं.

 
 
Don't Miss