- पहला पन्ना
- खेल
- Pics:पसीना बहा रहे हैं पहलवान सुशील

सुशील के गुरू महाबली सतपाल ने बताया कि उनकी सुशील से फोन पर बात हुई थी और सुशील का कहना है कि उसकी तैयारी जोरों से चल रही है और वह दिन में तीन बार अभ्यास करता है. सतपाल ने बताया कि सुशील अब पूरी तरह फिट है और उसे कोई चोट नहीं है. उनके अनुसार सुशील का कहना है कि जार्जिया में उसे बदल बदल कर विदेशी पार्टनर मिल रहे हैं जिससे उसका अभ्यास लगातार मजबूत होता जा रहा है.
Don't Miss