सानिया मिर्ज़ा NO-1 रैंकिंग के करीब पहुंचीं

 विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने के करीब पहुंची सानिया

सानिया और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने मियामी में युगल का खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद सानिया अपने नंबर तीन स्थान पर बनी हुयी हैं लेकिन उनके और संयुक्त रूप से चोटी पर चल रहीं इटली की सारा ईरानी तथा रोबर्टा वसी के बीच अंकों का फासला काफी कम हो गया है. सारा और रोबर्टा के एक समान 7640 अंक हैं जबकि सानिया के खाते में 7495 अंक हैं. सानिया और चोटी की इटली की खिलाड़यिों के बीच मा 145 अंकों का फासला है जो अगले किसी भी टूर्नामेंट में खत्म हो सकता है. बैड¨मटन स्टार सायना हाल ही में इंडिया ओपन का खिताब जीतकर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी थीं. हालांकि मलेशिया ओपन में सेमीफाइनल में हारने के कारण उनसे नंबर वन का ताज छिन गया है लेकिन वह अगले सप्ताह शुरू हो रहे सिंगापुर ओपन में फिर से नंबर एक बन सकती हैं. सानिया जहां युगल रैंकिंग में नंबर वन बनने का अपना सपना पूरा करने के करीब पहुंच गयी हैं, वहीं उनकी जोड़ीदार हिंगिस रैंकिंग में एक स्थान में सुधार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गयी हैं. सानिया के कॅरियर का यह 25वां युगल खिताब था.

 
 
Don't Miss