जब बॉल ब्वाय बने अर्जुन तेंदुलकर

 पिता का विदाई मैच, बॉल ब्वाय बने अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के वानखेड़े स्टेडियम में बॉल ब्वाय के रूप में काम करने के 26 साल बाद उनके बेटा अर्जुन शुक्रवार को इस महान बल्लेबाज के विदाई टेस्ट मैच में यही भूमिका निभाते हुए नजर आया. पिछले साल मुंबई अंडर-14 टीम का हिस्सा रहा 14 वर्षीय अर्जुन तब मैदान पर था जब सीनियर तेंदुलकर अपने 200वें और आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे. जब नरसिंह देवनारायण की गेंद पर डेरेन सैमी ने सचिन का कैच लपका, अर्जुन तब भी मैदान पर थे.

 
 
Don't Miss