PICS:2017 में संन्यास लेंगे उसैन बोल्ट

PICS:विश्व रिकॉर्डधारी फर्राटा धावक उसैन बोल्ट बोले, 2017 में लूंगा संन्यास

छह बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी फर्राटा धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने पहले कहा था कि वह वर्ष 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक के बाद संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने रिले रेस स्पर्धा के बाद दोहराया कि वह अपनी संन्यास की योजना को एक वर्ष तक के लिए टाल सकते हैं और साल 2017 में विश्व चैंपियनशिपों के बाद ट्रैक को अलविदा कर देंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स में जमैका की रिले टीम में शामिल बोल्ट ने चार गुना 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम करने के बाद दोहराया कि अभी उनका संन्यास का कोई इरादा नहीं है और वह ट्रैक पर कुछ और सालों तक अपना जलवा बिखेरते रहेंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने के बाद बोल्ट ने कहा कि मैं कहता रहा हूं कि रियो डी जेनेरियो के बाद में खेल को अलविदा कह दूंगा. लेकिन लोग कहते रहे कि मुझे 2017 तक खेलना चाहिए. मैंने सोचा है कि ऐसा ही करूंगा, लेकिन वह मेरी अंतिम चैंपियनशिप होगी.

 
 
Don't Miss