PICS: 'मेरी फार्म से टीम खुश है'

PICS: मेरी फार्म से टीम खुश है: शिखर धवन

आगामी ट्वंटी-20 विश्वकप के लिये अपनी तैयारियों के बारे में धवन ने कहा, ‘‘मैं विकप में भी उसी अंदाज में खेलूंगा, जैसे खेल रहा हूं. यह मुझे सही लग रहा है और मैं इस पर और अधिक मेहनत करने के बारे में सोच रहा हूं जो मेरे और टीम के लिये बेहतर है. इससे भारतीय खेल प्रेमियों और दर्शकों को भी कुछ नया देखने को मिलता है और उन्हें आनंद आता है.’’

 
 
Don't Miss