सेरेना, जोकोविच को Top Seed

 US Open में सेरेना,जोकोविच को शीर्ष वरीयता

विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और पुरूषों में सर्बिया के नोवाक जोकोविच 31 अगस्त से शुरू होने वाले वर्ष के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे. सेरेना अपने घरेलू मैदान पर सोमवार से शुरू हो रहे यूएस ओपन में 27 वर्षों में पहली बार कैलेंडर ग्रैंड स्लेम पूरा करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगी. महिला एकल में सेरेना ने पिछले तीन ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम किये हैं और उन्हें शीर्ष वरीयता दी गई है जबकि 2014 की फ्रेंच ओपन उपविजेता रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरी वरीय खिलाड़ी होंगी. ताजा रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसकीं वर्ष 2006 की यूएस ओपन विजेता रूस की मारिया शारापोवा को तीसरी वरीयता तथा वर्ष 2014 की यूएस ओपन उपविजेता डेनमार्क की कैरालीन वोज्नियाकी चौथी वरीय होंगी. पांच बार के यूएस ओपन चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पुरूष एकल में दूसरी वरीयता मिली है.

 
 
Don't Miss