'और ग्रैंड स्लैम जीतना चाहती हूं'

 संन्यास से पहले और ग्रैंड स्लैम जीतना चाहती हूं:सानिया

हाल ही में फैमिली सर्किल कप खिताब जीतने के साथ युगल में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाली हैदराबाद की सानिया ने कहा मुझे टेनिस से प्यार है. इसके साथ ही संघर्ष और कड़ी मेहनत भी पसंद है. जब तक मुझे इस खेल में रूचि आती रहेगी मैं खेलना जारी रखूंगी. उम्र कोई मायने नहीं रखती है क्योंकि अगर रोजर फेडरर अभी भी खेलना जारी रखते हैं तो मेरे ख्याल से कोई भी खेल सकता है. हमारे सामने कुछ बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं और संन्यास लेने से पहले मैं कुछ और ग्रैंड स्लैम जीतना चाहती हूं.’’ वर्ष 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने और एकल छोड़ केवल युगल प्रारूप में खेलने के फैसले को अहम बताते हुए सानिया ने कहा 2010 में हाथ की चोट के बाद मुझे कॅरियर खत्म होने का डर सताने लगा था.मैं अपने बालों में ठीक से कंघी भी नहीं कर पा रही थी, टेनिस तो दूर की बात थी. इसके बाद मैंने शादी का फैसला किया और इससे चीजें काफी बदल गई थी.’’ उन्होंने कहा मैं अपने वैवाहिक जीवन में खुश थी लेकिन छह महीने के बाद शोएब ने मुझे दोबारा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके बाद मैं बिंबलडन में खेलने गई और कुछ राउंड जीतने में सफल रही. यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय था और इससे मेरे अंदर आत्मविश्वास आया.’’

 
 
Don't Miss